
गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था, पार्किंग व ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर व्यापक तैयारी
9 जुलाई 2025, रायगढ़।
गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने इस बार विशेष तैयारी की है। 10 जुलाई को मनाए जाने वाले इस पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए, ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरूपीठ आश्रम में 3 अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुगम और नियंत्रित रहे, इसके लिए यातायात विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग मैप भी जारी किया है, जिसमें प्रवेश, निकासी मार्ग और पार्किंग पॉइंट चिन्हित हैं।
श्रद्धालुओं को अव्यवस्था से बचाने पुलिस की विशेष अपील
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—
- श्रद्धालु केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करें।
- अनावश्यक जाम से बचने के लिए निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
- किसी भी आपात स्थिति में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से संपर्क करें।
यह संपूर्ण व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और निर्बाध दर्शन के लिए की गई है। ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरूपीठ वर्षों से गुरु पूर्णिमा पर भव्य आयोजन का केंद्र रहा है, जहां दूर-दूर से लोग गुरु वंदना व आशीर्वाद के लिए पहुंचते हैं।
ट्रैफिक मैनेजमेंट में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्राथमिकता
इस बार का आयोजन विशेष इसलिए भी है क्योंकि प्रशासन ने हर पहलू का सूक्ष्मता से ध्यान रखा है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र तय किए गए हैं ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और आपात सेवाएं भी सक्रिय रहें।