गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की अंडर-14 ड्यूस बॉल लीग का शुभारंभ, जिंदल स्कूल ने कार्मल स्कूल को 7 विकेट से हराया

रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 ड्यूस बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। उद्घाटन मैच में जिंदल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्मल स्कूल को 7 विकेट से पराजित किया।


उद्घाटन समारोह: अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

उद्घाटन समारोह में अभिषेक मिश्रा, विनोद सिंह राजपूत (सीनियर मैनेजर, भेल), महेंद्र यादव (उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ), चंद्रहास सिंह राजपूत और पार्षद सलीम निहारिया बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी। विनोद सिंह राजपूत ने बच्चों से हार को सीख के रूप में लेने और अंपायर के निर्णय का सम्मान करने का संदेश दिया। वहीं अभिषेक मिश्रा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना की।


मैच का हाल: कार्मल स्कूल 65 रन पर सिमटा

उद्घाटन मैच जिंदल स्कूल और कार्मल स्कूल के बीच खेला गया। जिंदल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।
कार्मल स्कूल की टीम 13 ओवर 4 गेंद में मात्र 65 रन पर ऑल आउट हो गई। कार्मल स्कूल की ओर से पार्थ सिंह ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, जबकि आयुष सिंह ने 11 रन की पारी खेली।


जिंदल स्कूल की घातक गेंदबाजी

जिंदल स्कूल की ओर से आयुष सिंह और शशांक सोनवानी ने 3-3 विकेट झटके। अथर्व को 2 विकेट मिले, जबकि सिद्धांत ने 1 विकेट हासिल किया।


लक्ष्य का पीछा: जिंदल स्कूल की आसान जीत

66 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंदल स्कूल की टीम ने 13 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जिंदल स्कूल की ओर से आयुष सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।
कार्मल स्कूल की ओर से कुशाग्र और नितेश को 1-1 विकेट मिला।


मैन ऑफ द मैच

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 26 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी झटके।


अगला मुकाबला

टूर्नामेंट का अगला मैच जिंदल क्रिकेट अकादमी और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।


मैच अधिकारी

आज के मैच के अंपायर मलय आइच और आदित्य शर्मा रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी रविंद्र मिंज और अर्क माल्या त्रिपाठी ने निभाई।



अंडर-14 ड्यूस बॉल लीग का उद्घाटन मुकाबला रोमांचक और अनुशासित खेल का उदाहरण रहा, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपने कौशल और खेल भावना का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button