कोंडागांव में दो भीषण सड़क हादसे: स्कूली बस-ट्रक की टक्कर में शिक्षक व चालक की मौत, 19 घायल
कोंडागांव । जिले में सोमवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें चार लोगों की जान चली गई। पहला हादसा स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक के बीच हुआ, जिसमें बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 53 से अधिक लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर आए थे। भ्रमण समाप्त कर लौटते समय चिखलपुटी नया बस स्टैंड के सामने उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 19 से अधिक छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है।
दूसरा हादसा: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत
कोंडागांव जिले में ही नेशनल हाईवे-30 पर लंजोड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक फरसगांव क्षेत्र के निवासी थे और फरसगांव से कोंडागांव की ओर आ रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।