
खरसिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत, दो घायल
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, एक बाइक सवार की मौके पर ही कटकर मौत, घायल अस्पताल में भर्ती
खरसिया। चोढा चौक के पास तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे सड़क पर दर्दनाक मंजर देखने को मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार दूर छिटक गया, जबकि दूसरा तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराया। ट्रक से भिड़ंत के चलते उसके सिर का हिस्सा कट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक बिशॉप सिंह ने अपनी टीम के साथ घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।