IAS Interview Question: नई दिल्ली: हर यूथ की ख्वाहिश होती है कि UPSC एग्जाम क्रैक करे. इसके लिए अभ्यर्थी जी तोड़ मेहनत करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एग्जाम क्रैक करने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें कई तरह के हैरान कर देने वाले सवाल पूछे जाते है. इन सवालों का जवाब देने में अभ्यर्थियों का पसीना छूट जाता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में…
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है!
जवाब – अंडा को गर्म किया जाता तो वह जम जाता है !
सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?
जवाब: क्योंकि मादा मोर अंडे देती है
सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब : “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है।
सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू
सवाल : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम होता है?
जवाब : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी है।
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते
सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?
जवाब : राजकीय जन रक्षक कहते है।