मोटर सायकल पर महुआ शराब का अवैध परिवहन, एक आरोपी गिरफ्तार…..
10 लिटर महुआ शराब, बिना नम्बर बाइक जप्त, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही…..
रायगढ़ । दिनांक 26/12/2020 को थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक के हमराह स्टाफ द्वारा कालाखूंटा केरमेली-लीमपाली तिराहा के पास दोपहर करीब 13/40 बजे अभिमन्यु इंदवार पिता स्व. सहदेव इंदवार उम्र 38 वर्ष साकिन विष्णुपाली थाना डोंगरीपाली को बिना नम्बर बजाज प्लेटिना मोटर सायकल पर शराब लेकर आते हुये पकड़े । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम केरमेली से ग्राम कालाखुंटा कि ओर एक व्यक्ति अपने बजाज प्लेटिना काला रंग बिना नम्बरी बाइक में महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते लाने वाला है । नाकेबंदी, शराब रेड कार्यवाही में आरोपी के पास से पुलिस द्वारा प्लास्टिक थैला अन्दर प्लास्टिक पन्नी में भरा करीबन 10 लीटर महुआ शराब कीमती करीब 1,000/- रूपये बरामद किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।