दिल्ली में आने वाले दिनों में फिर हाड़ कंपाएगी ठंड, 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

शनिवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. दरअसल शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 26 जनवरी से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर चलेंगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड

बता दें कि पश्चिमी हिमालय में शुक्रवार और शनिवार को भारी बर्फबारी और बारिश हुई है. वहीं मैदानी इलाकों में पंजाब और उसके पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण शुरू हुआ. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से  पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इसके पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पनपा है. वहीं आईएमडी के शनिवार के बुलेटिन के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है.उत्तराखंड में भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार है. वहीं उत्तर पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ में रविवार तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

25 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर चलने के आसार

बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हुई है. वहीं उत्तर पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी बारिश होने की संभावना है. 25 जनवरी से दिल्ली में बहुत ज्यादा ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 26, 27 और 28 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 1 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 326 की एयर क्वालिटी इंडेक्स रीडिंग के साथ शनिवार को “बहुत खराब” हवा की गुणवत्ता दर्ज की गई है.

हवा की गति रविवार को रहेगी कम

आईएमडी के वायु गुणवत्ता प्रभाग में वैज्ञानिक ने बताया कि हवा की गति रविवार को कम होने की संभावना है क्योंकि हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी से कल उत्तर-पूर्वी दिशा में बदल जाएगी. अगले तीन दिनों के दौरान हवाएं 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरपश्चिमी रूप से चलने की संभावना बताई जा रही है.इसलिए अगले कुछ दिनों तक वायु की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.

इन राज्यों में छाई रहेगी कोहरे की परत

अगले 4-5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की भी संभावना है, और अगले 2-3 दिनों के दौरान बिहार, उत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा पर भी घना कोहरा छाया रहेगा.

यूपी में 24 घंटों के दौरान कोल्ड डे की संभावना

वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान और अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे या गंभीर कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, उत्तर-राजस्थान में 24 से 27 जनवरी के दौरान और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26 और 27 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड की पूरी संभावना है.

कश्मीर में भारी बर्फबारी से सड़क और हवाई संपर्क टूटा

इधर कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी आज भी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटो तक घाटी में मौसम के मिज़ाज फ़िलहाल बिगड़े रहेंगे जिसके बाद इस में सुधार होगा. शनिवार को बर्फ़बारी की वजह से कश्मीर घाटी का सड़क और हवाई संपर्क भी पूरी तरह टूट गया. रविवार को भी सभी हवाई जहाज़ की उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं. खरब मौसम के चलते कश्मीर घाटी में आयी 31 सांसदो की टीम भी यही फंस गयी है. भारी बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद किया गया है.  रामबन में जवाहर सुरंग के पास मोटी बर्फ जमी हुई है. वहीं मौसम में सुधार के साथ ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button