
कलेक्टर रायगढ़ को सुपुर्द किया 500 ग्राम का अमानक स्तर का नया बारदाना….
100 ग्राम बोरा के नाम ले धान विपणन विभाग खा गीस
आऊ 9 करोड़ के धान मुसुआ खा गीस रायगढ़ जिला में…
जिला विपणन विभाग से गायब है पिछले 8 वर्षों के नए और पुराने बोरों का रजिस्टर?
रायगढ़। धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में किसानों के प्रमुख फसल धान को सरकारी कोठियारों से मुसुआ खा जा रहा है जिसका मूल्य करोड़ों में है।अब रायगढ़ जिले से नए भ्रष्टाचार में जिला विपणन विभाग,रायगढ़ ने अमानक और कम वजन के नए बारदानों में 100 ग्राम के लगभग ज्यादा धान किसानों से लेने का षड्यंत्र कर करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ में जांच की मांग हुई।
रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,अज्ञात मल्होत्रा,कृष्णा साहू,आशुतोष शुक्ला,ऋषभ मिश्रा,सुरेन्द्र पटेल,मानस,तिजेश जायसवाल,शिवम कच्छवाहा,सूरज यादव,रामदीन शर्मा,देवेश प्रधान,सिंटू गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके ग्रामीण सदस्यों के अनुसार जिले में धान खरीदी को लेकर जिला विपणन विभाग,रायगढ़ ने नए बारदानों की सप्लाई धान खरीदी केंद्रों में दी है जिसका वजन करने से 500 ग्राम के प्रत्येक नए बोरे निकले।जिसको लेकर धान केंद्रों में किसानों ने आपत्ति की और बताया कि नए बारदानों 500 ग्राम के हैं और इसके नाम से 600 ग्राम धान किसानों से लिया जाना गलत है।
जब खरीदी केंद्रों में किसानों की बात नहीं सुनी गई तो किसानों के प्रतिनिधि मंडल के मय सबूत और शिकायत ज्ञापन के साथ रायगढ़ के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी महोदय से भेंट किया गया और उन्हें ज्ञापन के साथ 500 ग्राम का घटिया और अमानक स्तर का नया बोरा प्रस्तुत किया।इस ज्ञापन में आग्रह किया कि रायगढ़ जिला विपिन विभाग के द्वारा देश की लगभग 36 जुट मिलो से लगभग 2 करोड़ 52 लाख के लगभग नया बारदाना रायगढ़ जिले के वर्ष 2025 – 26 के धान खरीदी के लिए नया बोरा की सप्लाई ली गईं जो कि प्रदेश के विपणन विभाग के नियमों के तहत वर्ष 2025-26 के तहत बिंदु 15 के अंतर्गत 580 ग्राम(+8.0% अर्थात 626ग्राम से – 6.0% अर्थात 626 ग्राम से अधिक वजन वाले तथा 545 ग्राम से कम होने पर अमानक स्तर के माने जाते हैं कि सप्लाई प्राप्त कर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।
इस नए बारदानों कि सुपुर्दगी के लिए जिला विपणन विभाग के द्वारा 4 सदस्यीय सरकारी विभागों की सत्यापन समिति बनाई गई और जिसमें रायगढ़ जिले में केवल खानापूर्ति कर नए बोरों की सुपुर्दगी ले ली गई। 100 ग्राम कम का नया बोरा मतलब करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम देना में जिला विपणन विभाग, रायगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों की करतूत की जांच कड़ाई से होगी तो पता चलेगा कि किसानों के नाम से इस नए बारदानों का घोटाला किसकी शह पर हुआ और इसके नाम से किसानों से 100 ग्राम ज्यादा धान लेने का फायदा संगठित हो कर किस विभाग के सरकारी अधिकारी ने उठाया।
रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,अज्ञात मल्होत्रा,कृष्णा साहू,आशुतोष शुक्ला,ऋषभ मिश्रा,सुरेन्द्र पटेल,मानस,तिजेश जायसवाल,शिवम कच्छवाहा,सूरज यादव,सिंटू गुप्ता,रामदीन शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों से 100 ग्राम ज्यादा धान लेने कि भरपाई कौन करेगा और 100 ग्राम कम का नया बोरा की सुपुर्दगी लेने के भ्रष्टाचार का आरोपी कौन है ?जबकि विगत 8 वर्षों से जिला विपणन विभाग,रायगढ़ में नए और पुराने बारदानों कि पंजी गायब है
इसके जिम्मेदारों को किसकी शह पर बचाए जा रहा है कि अतिशीघ्र जांच होनी चाहिए क्योंकि जिस दैनिक वेतन भोगी के द्वारा इतने बड़े घोटाले के लिए खुला छोड़ दिया गया उसको जिला विपणन विभाग,रायगढ़ के किसी न किसी अधिकारी की शह तो है ही जिसकी जांच त्वरित होगी तो आरोपियों का संगठित गिरोह पकड़ाएगा अन्यथा संस्था आगामी दिनों में किसानों के हित में उक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन जरूर करेगी।




