अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

रायपुर में इस शख्स को लगेगा कोरोना का पहला टीका, कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन प्रोसेस:

आशीष तिवारी रायपुर

रायपुर : पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस के बीच देशवासियों को जिस शुभ दिन का इंतजार था वो घड़ी आने में बस कुछ घंटे ही शेष हैं जब पूरे देश में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट का कोरोना वैक्सीन “कोविशिल्ड” सभी राज्यों में भेजा जा चुका है. कल यानी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा.

 छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी हैं. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. रायपुर में कोरोना का पहला टीका अंबेडकर अस्पताल के 30 साल के वार्डबॉय रामप्रसाद को लगाया जाएगा. यही नहीं, डॉ. राजेंद्र परगनिहा, सिविल सर्जन डॉ. पीके गुप्ता व एम्स डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर का नाम भी वैक्सीनेशन सूची में पहला है।

आपको बता दें, प्रदेश के 99 टीकाकरण केंद्रों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम लांच किया जा रहा है. पहले दिन 5 हजार से ज्यादा टीके लगाए जाएंगे. रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और जगदलपुर के महारानी मेडिकल कॉलेज में इस इवेंट से जुड़ेंगे इसके लिए सेटअप बनाया गया है.

कैसी होगी प्रक्रिया?

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले हर इंसान को सबसे पहले खुद को ऐप के माध्यम से रजिस्टर कराना होगा. उसके बाद व्यक्ति के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें उसे सूचित किया जाएगा कि किस सेंटर पर जाकर उसे टीका लगवाना है. टीका लगवाने वाले हर एक व्यक्ति को एक यूनिक आईडी दी जाएगी और साथ ही इस कोड को सरकार के डिजी लॉकर ऐप में सुरक्षित रखा जाएगा.

वैक्सीनेशन प्रोसेस

जिस सेंटर पर आपको वैक्सीन लगवानी है वहां जब आप पहुंचेगे तो सबसे पहले आपकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा. इसके बाद उसका मिलान आवेदन की सूची से होगा और मिलान के बाद आपको फोन पर आया मैसेज भी दिखाना होगा. इसके बाद दूसरी टेबल पर जाकर अपना आईडी प्रूफ (जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) दिखाना होगा. आपकी पहचान का मिलान होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

वैक्सीन कैसे और कितनी देर में लगेगी

रजिस्ट्रेशन और पहचान का मिलान होने के बाद सबसे आखिरी प्रक्रिया है टीका लगवाने की. सबसे अंत में आपको तीसरी टेबल यानी वहां भेजा जाएगा जहां पर वैक्सीन लगेगी. वैक्सीन लगाने में पांच से सात मिनट का समय लगता है. इसके बाद जब वैक्सीन लग जाएगी तो आधे घंटे तक आपको वहीं देखरेख में रखा जाएगा. इसके बाद जब आप सामान्य हो जाते हैं तब आपको घर भेज दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button