
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इस समय काफी बदला हुआ है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, जीपीएम, रायगढ़, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। ठंड के असर को देखते हुए अब बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव किया है।
नई व्यवस्था के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब सुबह 8 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे छुट्टी होगी। पहले की तुलना में सुबह आधा घंटा देर से और शाम को एक घंटा पहले छुट्टी देने का निर्णय बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सुबह का तापमान काफी गिर रहा है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह बदलाव आवश्यक हो गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और मौसम सामान्य होने तक जारी रहेगा।
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम है। वहीं राजधानी रायपुर में आसमान साफ रहने के साथ तापमान 16°C से 30°C के बीच रहने की संभावना है। सुबह-शाम ठंडक और दोपहर में हल्की गर्माहट महसूस की जा सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य धीरे-धीरे कड़ाके की सर्दी की ओर बढ़ रहा है, हालांकि फिलहाल मौसम न बहुत ठंडा है न बहुत गर्म — एक संतुलित पैटर्न बना हुआ है।



