IND VS SA: भारत-साउथ आफ्रीका के बीच होने वाले T20 मैचों का शेड्यूल जारी, 9 जून से शुरू होगी सीरीज
नई दिल्ली: भारत और साउथ आफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। BCCI ने दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे, जो 9 जून से शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है। टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत 9 जून को दिल्ली से होगी और आखिरी टी20 19 जून बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये पांचों मैच 5 अलग-अलग वेन्यू खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत (Team India) के पास साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा। पिछले साल अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होकर हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
दोनों टीमों के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज
मैच तारीख जगह
पहला मैच 9 जून दिल्ली
दूसरा मैच 12 जून कटक
तीसरा मैच 14 जून विजाग
चौथा मैच 17 जून राजकोट
पांचवां मैच 19 जून बेंगलुरु