IND vs SA Playing 11 : भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच आज, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे
IND vs SA Dream Playing 11 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज (मंगलवार) को विशाखापट्टनम में है. भारत इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है. अब स्थिति करो या मरो की है. भारत को सीरीज बचाने के लिए अब बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. ऐसे में इस मैच पर तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाह है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज नहीं खेल रहे हैं. सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए. ऐसे में तमाम युवा चेहरों को मौका मिला लेकिन दो मैचों में को बड़ी सफलता किसी को नहीं मिली. सिर्फ भुवनेश्वर सिंह ही प्रभावित करने वाली गेंदबाजी कर सके. दूसरे छोर में उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला ऐसे में आवेश खान की जगह उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को टीम में मौका देने की बात सामने आ रही है. हालांकि कई विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या तीसरे मैच में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं. तो चलिए बताते हैं आपको आज की संभावित प्लेइंग 11. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये 11-11 खिलाड़ी आज दोनों टीम में खेलेंगे –
भारत : ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रिका : रीजा हेंडरिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान दुसैन, डेविड मिलर, हेनरिक्स कालेसन, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैसिगो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नार्टजे, तबरेज शम्सी