छत्तीसगढ़न्यूज़

स्वामी आत्मानंद स्कूल धौंराभांठा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…

धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के शासकीय आत्मानंद स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता पाठ, भाषण, गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

स्कूल प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य सेवक राम डनसेना के द्वारा झंडा तोरण किया गया। धौंराभांठा जयस्तंभ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुहिक रूप से तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसमें मुख्य रूप से गांव के गौटिया एवं शाल विकास समिति के अध्यक्ष विवेक बेहरा, सरपंच हेमसागर सिदार, उपसरपंच गौटिया यशपाल बेहरा, पू.शा.वि.अध्यक्ष ओमप्रकाश बेहरा,प्राचार्य एस आर डनसेना, आर्दश स्कूल प्राचार्य दिनेश चौधरी, भवानी शंकर बेहरा शिक्षाविद,शि.वि. अलेखराम राठिया शामिल हुए थे।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकाल कर देश प्रेम नारों के साथ गांव के गलियारों में भ्रमण कर लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना जागृत किया ।

कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष विवेक बेहरा सरपंच हेमसागर सिदार, उपसरपंच यशपाल बेहरा, ओमप्रकाश बेहरा भूत पूर्व अध्यक्ष, सेवा निवृत शिक्षक अलेखराम राठिया, गौटिया शिक्षाविद भवानी शंकर बेहरा, दौलत राम खम्हारी आदि गणमान्य नागरिकों की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपसरपंच यशपाल बेहरा के स्वर्गीय पिता टंकेश्वर बेहरा जी की स्मृति में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिसमें सन् 2023-24 में कक्षा दसवीं से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रा कु. सुमन गुप्ता 90.7%, कक्षा 12वीं कला संकाय रोशन राठिया 68.2 प्रतिशत, विज्ञान संकाय जयकुमार श्रीवास 78.8 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय दयासागर गुप्ता 86.47 तथा शाला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी आशा निषाद 98.4% को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सेवक राम डनसेना के द्वारा आभार प्रकट कर समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button