
Indian Army Recruitment 2022: ग्रुप सी के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां से करें अप्लाई
नई दिल्ली: Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में नौकरी के लिए सुनहरा मौका आया है, ट्रांजिट कैंप द्वारा ग्रुप C सिविलियन कैटेगरी में कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल (Indian Army Recruitment 2022 Vacancy Detail)
- सफाईवाला- 10
- वाशरमैन- 3
- मेस वेटर- 6
- मसालची- 2
- कुक- 16
- हाउसकीपर- 2
- बार्बर- 2
योग्यता
- 18 से 25 साल के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- सफाईवाला- 10वीं पास
- वाशरमैन- 10वीं कक्षा पास करने के साथ मिलिट्री और सिविलियन के कपड़े धोते आना चाहिए
- मेस वेटर- 10वीं पास, जो मसालची की ड्यूटी कर सकें
- कुक- 10वीं पास, जो इंडियन कुकिंग कर सकें
- हाउस कीपर- 10वीं पास
- बार्बर- 10वीं पास
इस तरह करें अप्लाई (Indian Army Recruitment 2022 How To Apply)
davp.nic.in पर अवेलेबल नोटफिकिशन को देखें. नोटिफिकेशन में ही ऑफलाइन अप्लाई करने की डिटेल्स दी हुई हैं. फॉर्म के साथ ही अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करने होंगे. फॉर्म भर कर अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
- ‘ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 APO’
सिलेक्शन प्रोसेस (Indian Army Recruitment 2022 Selection Process)
लिखित परीक्षा क्लीयर करने के बाद स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा. सिलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को 20,200 रुपये प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी.