राज्योत्सव के दौरान आधा अधूरा राज्य गीत छग महतारी का अपमान :- विलीस गुप्ता

आधा अधूरा गीत छग महतारी का अपमान है

रायगढ़ :- मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव के दौरान गाए गए आधे अधूरे राज्य गीत पर आपत्ति व्यक्त करते हुए जिला मंत्री विलीस गुप्ता ने इसे छग महतारी का अपमान निरूपित किया l भाजपा नेता विलीस गुप्ता ने अधिकारियों पर बिना तैयारियो के हड़बड़ी में आयोजन किए जाने का आरोप लगाया l आधे अधूरे राज्य गीत का विडियो अभी भी जिला इंस्टा ग्राम की अधिकृत वेबसाइट पर मौजूद है l छग प्रभारी द्वारा छग महत्तारी की प्रतिमा के मामले में दिए गए बयान को लेकर पुतला दहन पर भी प्रतिक्रिया देते हुए विलीस गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस को सत्तर सालो की सत्ता के दौरान छग राज्य व महतारी के प्रतिमा की चिंता नही हुई l केन्द्र व राज्य में अधिकांश समय कांग्रेस की सरकारें सत्ता में रही उस दौरान सत्ता की मलाई चाटने मे मशगूल कांग्रेस को न ही पृथक राज्य की चिंता हुई और न ही छग महतारी की प्रतिमा की चिंता? स्वर्गीय अटल बिहारी हो छग महतारी का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि सन 1965 में सुंदर लाल शर्मा ने सबसे पहले पृथक छग राज्य का सपना देखा जिसे 35 सालो बाद अटल बिहारी बाजपेई ने पूरा करते हुए छग राज्य को मध्य प्रदेश से मुक्त कराया l 15 बरसो तक काबिज भाजपा की रमन सरकार ने पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इस प्रदेश में विकास की गंगा बहाकर इसे देश का अग्रणीय राज्य बनाया l पांच सालो में ही प्रदेश की बदहाली जनता के सामने है l सड़क जैसी मूलभूत सुविधा दे पाने में सरकार असफल रही है l भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है l सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा l राजनीति क्षेत्रवाद व जाति वाद की राजनीति में उलझी कांग्रेस को विकास से कोई सरोकार नहीं है l जबकि भाजपा की राजनीति विकास की बुनियाद पर आधारित है l भाजपा की राजनीति का आधार सबका साथ सबका विकास पर आधारित है l मेडिकल कॉलेज सूरजगढ़ पुलिया केलो ब्रिज खर्रा घाट पुलिया एस ई सी एल पुलिया शहर के मध्य ओवर ब्रिज 25 सड़को का चौड़ी कारण जैसे ढेरो विकास कार्य भाजपा सरकार को देन है मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केवल रायगढ़ जिले में सौ करोड़ के काम हुए लेकिन कांग्रेस अपने कार्यों का ब्यौरा क्यों नही देती ? राज्य गीत आधा अधूरा गाने वाली कांग्रेस छग महतारी की प्रतिमा लगाकर अपने पापों से मुक्ति नही पा सकती l भारत माता की तरह छग महतारी भी भाजपा के लिए सदैव वंदनीय व पूजनीय है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button