INDW vs PAKW: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की अच्छी शुरुआत, टीम इंडिया कायम रखना चाहेगी जीत का रिकॉर्ड
Womens World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज महिला विश्व कप में अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेल रही है. मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हालांकि मैच में भारत को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर ही लग गया था. ओपनर शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पविलियन लौट गईं. हालांकि बाद में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया था. खबर लिखे जाने तक भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. यह मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टीम जीत के साथ विश्व कप का आगाज करना चाहेगी.
रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी टीम
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आजतक पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से विश्व कप में नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में भी पाकिस्तान की टीम को हराकर इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी. इस मैच से पहले दोनों टीमें 2009 और 2013 के विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. दोनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी.
इसलिए भी जरूरी है जीत
टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह विश्व कप में उसका पहला मैच है. टीम जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी. जीत के कॉन्फिडेंस से टीम को आगे के मैच में मदद मिलेगी.
इसलिए मजबूत है भारत का पलड़ा
इस मैच में भारतीय महिला टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. माना जा रहा है कि टीम को पाकिस्तान को मात देने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. हालांकि अंतिम गेंद तक इंतजार करना होगा. वैसे टीम इंडिया के फेवर में कई बातें हैं.
1. आज तक वनडे में नहीं हारी है टीम
भारत की महिला टीम आज तक पाकिस्तान से वनडे में नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 9 वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
2. अनुभव में भी भारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान की टीम से अनुभव में भी काफी भारी है. मिताली राज औऱ झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं. इसका कॉन्फिडेंस पूरी टीम को मिलेगा.
3. मजबूत बल्लेबाजी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है. टीम के पास मिताली राज का अनुभव है तो स्मृति मंधाना की खतरनाक बैटिंग भी है. हरमनप्रीत कौर भी लय में हैं. भारतीय टीम एक महीने से न्यूजीलैंड में है, ऐसे में टीम वहां के माहौल से अच्छे से वाकिफ है. इसका फायदा भी मिलेगा. भारतीय बल्लेबाजों ने वहां खेले गए अभी तक के मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.