
jio के सुपर वैल्यू प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा….जाने न्यूज़ प्लान
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग कीमत और वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान की सुविधा देती है। कंपनी ने हाल ही में अपने वेबसाइट का डिजाइन बदला है। पहले कंपनी ने रोज मिलने वाले डेटा के हिसाब से प्लान की लिस्ट बनाई हुई थी। अब सभी प्लान एक साथ आ गए हैं। हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने कुछ प्रीपेड प्लान्स को बेस्ट सेलर, ट्रेंडिंग और सुपर वैल्यू की कैटेगरी में रखा है। बेस्ट सेलर और ट्रेंडिंग प्लान के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं। आज हम आपको जियो के Super Value प्लान्स की जानकारी देंगे।
क्या हैं जियो के Super Value प्लान्स
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, रिलायंस जियो के सुपर वैल्यू प्लान का मतलब ऐसे प्रीपेड प्लान्स से है, जो ग्राहकों को किफायती पड़ रहे हों। यानी उन्हें कम से कम कीमत में ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिल रही हो। कंपनी ने इस कैटेगरी में दो प्लान को रखा है, जिनकी कीमत 249 रुपये और 2599 रुपये है। दोनों ही प्लान रोज 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं।
Jio का ₹249 वाला सुपर वैल्यू प्लान
रिलायंस जियो को 249 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह यूजर्स कुल 56 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
Jio का ₹2599 वाला सुपर वैल्यू प्लान
यह रोज 2 जीबी डेटा वाला कंपनी का सबसे महंगा प्लान है। प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी और 10GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। इस तरह यूजर्स को कुल 740 जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। खास बात है कि इसमें Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा ग्राहकों को जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।