
रायगढ़ : रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जब से नए मरीन ड्राइव का मामला सामने आया है तब से लेकर प्रतिदिन दिन कुछ ना कुछ विवाद स्थिति निर्मित होती जा रही है जहां आज सुबह नगर निगम की टीम सुबह आठ बजे ही बुलडोजर लेकर पहुँच गईं वार्ड नंबर 29 के निवासियों ने निगम प्रशासन को बुलडोजर के साथ देखा तो मानो उनके ऊपर आकाश टूट पड़ा हो क्योंकि उनकी जिंदगी भर की कमाई या यूं कहे कि उनका आशियाना टूटने वाला है देर रात तक कलेक्टर बंगला के पास बैठे रहे जेलपारा के निवासियों को जिला प्रशासन से उमीद भरी आश्वासन नहीं मिला तो वे वापस आ गए जब आज सुबह उनकी नींद खुली तो निगम प्रशासन की बुलडोजर खड़ी मिली
सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है तो जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम मौके मजूद है नगर निगम के सूत्रों से जनकारी मिल रही है की आज दिनांक को कुल चिन्हाकित 19 मकान को गिरने की कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
वही जनकारी मिल रही है की नगर निगम की तरफ से मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है निवासियों द्रारा विरोध करने पर पुलिस का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम की टीम अपनी पूरी व्यवस्था लेकर पहुंची हुईं है जिसमें घर का समान रखने तक का वाहन भी है