गर्लफ्रेंड बन जाओ पास कर दूंगा’, अज्ञात कॉल के बाद छात्रा को मिला जीरो नम्बर,,,

कानपुर। कानपुर (Kanpur) में छेड़खानी का एक नया तरह का मामला सामने आया है. यहां बैक पेपर देने वाली एक छात्रा को अनजान नंबर से फोन करके यह शर्त रखी गई कि तुम्हें अगर पास होना है तो पांच हजार रुपए दो. युवती ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. इस पर सामने वाले ने कहा कि यदि पैसे नहीं देने हैं, तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मैं तुम्हें पास कर दूंगा.

छात्रा ने फोन करने वाले को न तो पैसे दिए और न ही उसकी बात मानी. इसका खामियाजा भी छात्रा को भुगतना पड़ा. एग्जाम में उसे जीरो अंक मिले. अब छात्रा ने फोन करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस को वह नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे फोन आया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है छात्रा

कानपुर के घाटमपुर इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज है. यहां पर छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. दूसरे शहरों में घर होने के कारण कई छात्राएं ऐसी भी हैं, जो पढ़ाई के चलते घाटमपुर कस्बे में ही किराए से कमरे लेकर रहती हैं.

महाराजपुर की रहने वाली भी लड़की इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा है. हाल ही में यहां एग्जाम हुए थे. इसी दौरान वह एक पेपर में वह फेल हो गई. फिर उसने बैक पेपर की फीस जमा की और दोबारा एग्जाम दिया. इसमें भी उसके 11 नंबर आए.

कम नंबर आने से परेशान छात्रा ने एग्जाम कॉपी की दोबारा जांच करने के लिए आवेदन दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा की कॉपी की जांच के लिए भेजा.

इसी दौरान 21 नवंबर को छात्रा के पास अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, ”मैं तुम्हारी कॉपी जांच रहा हूं, तुम मुझे पांच हजार रुपए दे दो, तो मैं तुम्हें पास कर दूंगा. इस बात पर छात्रा ने इतनी रकम न होने की बात कही. इस पर फोन करने वाले ने शर्त रखी कि तुम पैसा नहीं दे सकती, तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ. इसके अलावा उसने छात्रा से अश्लील बातें भी कीं.”

कई बार आए फोन, छात्रा करती रही नजरअंदाज

छात्रा ने पुलिस को बताया कि उस दिन के बाद भी उसी अनजान नंबर से कई बार फोन आए. मगर, मैं नजरअंदाज करती रही. मुझे लगा कि किसी के पास मेरा नंबर पहुंच गया है और वही मुझे परेशान कर रहा है. साथ ही मुझे लगा कि शायद कोई दोस्त मजाक कर रहा है.

रिजल्ट आया, तो उड़े होश

छात्रा ने आगे कहा, ”मैं तब हैरान रह गई जब बैक पेपर की कॉपी में रीचेकिंग के बाद जीरो नंबर देखे. पहले तो मुझे 11 नंबर मिले थे, लेकिन रीचेकिंग के बाद जीरो नंबर आने पर मुझे उस व्यक्ति की याद आई, जिसने मुझे फोन करके गर्लफ्रेंड बनने पर पास करने की पेशकश की थी. तब जाकर मुझे विश्वास हुआ था फोन करने वाला सच में वही व्यक्ति था, जो मेरी कॉपी चेक कर रहा था.”

यह है पुलिस का कहना

पीड़ित छात्रा ने अपने पिता के साथ जाकर घाटमपुर थाने में फोन करके छेड़खानी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले पर कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

साथ ही कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्रा के पिता ने अपनी बेटी की जान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. हमने उन्हें विश्वास दिलाया है कि बेटी और उनके परिवार को कुछ नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button