छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

जिन्दल स्टील ने तकनीक-आधारित स्टील निर्माण को बढ़ावा देने के लिए “जेएसपी टेक-कैटलिस्ट 2025” का आयोजन किया

रायगढ़, 27 जनवरी 2025 – जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने रायगढ़ प्लांट में तकनीक-आधारित स्टील निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए “जेएसपी टेक-कैटलिस्ट 2025” का भव्य आयोजन किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन और प्रदर्शनी स्टील निर्माण के भविष्य में आधुनिक तकनीकों की भूमिका पर केंद्रित है। इस आयोजन में 50 से अधिक प्रमुख कंपनियां और 175 प्रतिनिधि शामिल हैं, जिसमें 60 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी उल्लेखनीय है।

सम्मेलन में भाग लेने वाली कंपनियों में मैकिंजी, सैप, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज, मेटसो, रॉकवेल और एसएमएस ग्रुप जैसी विश्वस्तरीय नामचीन कंपनियां शामिल हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल ट्विन्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स, एआर/वीआर और ब्लॉकचेन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर 25 लाइव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने उद्घाटन सत्र में कहा, “स्टील उद्योग आज तकनीकी नवाचार के मोड़ पर खड़ा है, जहां उन्नत तकनीकें जैसे एआई, आईओटी और डिजिटल ट्विन्स का उपयोग करके हम दक्षता और गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। टेक-कैटलिस्ट 2025 हमारे इंजीनियरों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे इन तकनीकों को स्मार्ट और ग्रीन स्टील निर्माण में लागू कर सकते हैं।”

सम्मेलन में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें “आयरनएज: स्टील निर्माण की नई पहल”, “ग्रीनफोर्ज: सस्टेनेबल स्टील मेकिंग में इनोवेशन” और “वर्कफोर्सएक्स: भविष्य के स्टील निर्माताओं को सशक्त बनाना” जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) का यह प्रयास न केवल तकनीक आधारित नवाचार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझते हुए सस्टेनेबल प्रथाओं को अपनाने में अग्रणी बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button