
देश की टॉप टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतें पिछले हफ्ते से लागू हो गई हैं। वहीं, जियो के प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे। ऐसे में अब आपको कम कीमत में बेस्ट और वैल्यू फॉर मनी प्लान चुनने में थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।
यहां हम आपकी इसी समस्या को दूर करने वाले हैं। यहां आपको आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया के 400 रुपये से कम के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई और अडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।
एयरटेल के 400 रुपये से कम में आने वाले प्लान
179 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 2जीबी डेटा और देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। 28 दिन की वैलिडिटा के साथ आने वाले इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।
265 रुपये वाला प्लान
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलची है। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको 30 के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।
299 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आने वाले इसल प्लान में कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी दे रही है।
359 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। यह प्लान भी अमेजॉन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ऐक्सेस ऑफर करता है।
वोडाफोन के 400 रुपये से कम के बेस्ट प्लान
वोडाफोन और एयरटेल के प्लान लगभग एक जैसे हैं। 179 रुपये वाले प्लान में वोडा अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी और 2जीबी डेटा दे रहा है। प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
269 रुपये वाला प्लान
हर दिन 1जीबी डेटा ऑफर करने वाला यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। इस प्लान में कंपनी Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
299 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिटेस में बिंज ऑल नाइट और Vi Movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
359 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दिया जा रहा है। यह प्लान भी बिंज ऑल नाइट के साथ यूजर्स को Vi Movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।
जियो के 400 रुपये से कम में आने वाले प्लान
जियो का 129 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 155 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान में 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। वहीं, जियो के 179 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग बेनिफिट ऑफर करता। कंपनी के इस प्लान की कीमत पहले 149 रुपये थी।
239 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाली है। बर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान अभी कंपनी की साइट पर 199 रुपये का है और 1 दिसंबर से इसकी कीमत 239 रुपये हो जाएगी।
299 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान की कीमत 299 रुपये होने वाली है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस का फायदा होगा।