
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार केलो भूमि के संपादक आलोक पांडे और हल्ला बोल पोर्टल के संपादक अमित पांडे के पिता रामजी पांडे का सड़क दुर्घटना में आज दिनांक 31 जुलाई को सुबह सुबह सरायपाली बसना में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है वह रायपुर से रायगढ़ की ओर आ रहे थे बसना में कार पलटने की वजह से उनका हुआ निधन कार में तीन लोग सवार थे जिसमें दो लोग को गभीर चोट लगा है जिनका इलाज चल रहा है वही रामजी पांडे का मौके पर ही निधन हो गया रामजी पांडे के दो पुत्र एवं एक लड़की है
आपकी आवाज परिवार के तरफ से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं इस दुख के घड़ी में उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट करता है