Karnataka Police Tragedy : धारवाड़ में पुलिस इंस्पेक्टर की कार आग की चपेट में, मौत | Inspector Salimath Fire Incident

Karnataka Police Tragedy : पुलिस इंस्पेक्टर की कार डिवाइडर से टकराई और लगी आग |
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के अन्निगेरी कस्बे के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हावेरी लोकायुक्त कार्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर सलीमथ की कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई।

Karnataka Police Tragedy : घटनास्थल से मिली भयावह तस्वीरें |
घटनास्थल से मिली तस्वीरों में हुंडई i20 कार पूरी तरह आग की चपेट में दिखाई दे रही थी। आस-पास मौजूद लोग पुलिस अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि आग की तेजी के कारण कुछ लोग चेतावनी देते नजर आए।

Karnataka Police Tragedy : दमकल कर्मियों के पहुंचने तक इंस्पेक्टर नहीं बच पाए |
स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों को सूचना देने और दमकल कर्मियों के मौके पर आने के बावजूद, गाड़ी पूरी तरह से आग में जल चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद, इंस्पेक्टर सलीमथ का जला हुआ शव गाड़ी के अंदर पाया गया।

Karnataka Police Tragedy : हादसे से क्षेत्र में शोक और सुरक्षा की चिंता |
इस हादसे ने धारवाड़ जिले में पुलिस कर्मियों और आम जनता के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button