
जांजगीर व रायगढ़ के कॉलेज में पीएचडी के लिए बनाए शोध केन्द
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में अब पीएचडी की पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। नए सत्र से इसकी शुरुआत होगी। कुछ दिन पिछले दिनों कुलपति ने बैठक की, जिसमें विभागीय शोध समिति के केन्द्रों की घोषणा कर दी है, जिसमें महाविद्यालयों को अधिसूचित किया है। रायगढ़ व जांजगीर के कॉलेजों को अधिसूचित किया है।
इसमें किरोड़ीमल शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन, भूगोल का विभागीय शोध समिति का केन्द्र होगा। इसमें शोध केन्द्र के रुप में केजी कॉलेज रायगढ़ को हिन्दी, अंग्रेजी और रसायन शास्त्र के लिए तय किया है। चैतन्य विज्ञान व कला महाविद्यालय के पामगढ़ के लिए भूगोल के लिए तय किया है।
टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर के लिए अर्थशास्त्र, विधि, सूक्ष्म जी विज्ञान, समाजशास्त्र के लिए तय किया है। टीसीएल कॉलेज में अर्थशास्त्र, विधि, सूक्ष्म जीव विज्ञान और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बलौदा में समाजशास्त्र के लिए आबंटित किया है।