छत्तीसगढ़

मनरेगा का वार्षिक श्रम बजट बनाते समय मानकों का ध्यान रखें : कलेक्टर

कलेक्टर व जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा के निर्देशन में हुआ ब्लाक स्तरीय विशेष प्रशिक्षण

बैकुण्ठपुर । ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से पूरे कोरिया जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना का आगामी लेबर बजट बनाया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा डीपीआरसी में विशेष तौर पर संबंधित विभागीय अमले का प्रशिक्षण संपन्न कराया जा चुका है। इसके साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के लिए कोरिया जिले में बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत और सोनहत जनपद पंचायत को अलग अलग महत्व के विषय तय करते हुए आगामी लेबर बजट बनाना है। इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी मानकों का विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के उक्त निर्देशों के अनुक्रम में जिला पंचायत की टीम द्वारा दोनों जनपद मुख्यालयों में मनरेगा के मैदानी अमले के लिए एक दिवसीय विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जनपद में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारियों के अलावा सभी तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसरंचना के विकास के साथ रोजगार उपलब्ध कराए जाने का एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। इसके आगामी वित्तीय वर्ष का लेबर बजट दिसंबर माह तक तैयार करते हुए राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। इसके लिए ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु डीपीआरसी में प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा चुका है।

कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत को मिशन वाटर कंजर्वेशन के तहत लिए जाने से वहां का लेबर बजट पूर्णतया प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्यों के लिए चयनित किया गया है और वहां बनने वाले मनरेगा के आगामी लेबर बजट में 65 प्रतिशत से अधिक प्राकृतिक संसाधन के अंतर्गत आने वाले कार्यों को लिया जाएगा। इसी तरह बैकुण्ठपुर को मिशन वाटर कंजर्वेशन के तहत ना लिए जाने के कारण यहां तैयार होने वाले मनरेगा के लेबर बजट में कम से कम 60 प्रतिशत कार्य कृषि आधारित अनुमेय कार्यों की सूची से लिए जाएंगे।

इस तरह से तकनीकी बिंदुओं पर कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार कोरिया जिले के आगामी मनरेगा लेबर बजट के लिए प्रावधान अनुरूप कार्योंं के चयन व प्राथमिकता के बारे में विस्तार से अवगत कराने के लिए मनरेगा टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके लिए चार सितंबर को बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत में व पांच सितंबर सोनहत जनपद मुख्यालय में पूरी मनरेगा टीम को सहायक परियोजना अधिकारी आरिफ रजा व विकास अवधिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जनपदों में कार्यरत पूरी टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button