
लैलूंगा ब्लाक के केशला धान खरीदी केंद्र में सुरु हो गया है डी.ओ और बिचौलियों का खेल
ओडिसा सहित स्थानीय बिचौलिए हुए सक्रिय
धान खरीदी केंद्र में किसी सक्षम अधिकारी की ड्यूटी लगाना किसानों के हित में
लैलूंगा । ब्लाक मुख्यालय महज सात किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत केशला के धान मंडी में अब ओडिसा के बिचौलियों का धान केसला मंडी में बेचा जा रहा है।
ब्लाक मुख्यालय जहां तहसीलदार एस डी एम सहित तमाम सक्षम अधिकारियों के रहने के बावजूद यहाँ प्रबन्धक द्वारा ओडिसा के धान को स्थानीय किसानों के खातों में सो किया जा रहा है तमाम सक्षम बड़े अधिकारियों के रहने के बावजूद ओडिसा के कोचियों का धान केशला,एव तोलगे, मंडी में ब्यापक भरस्टाचार पिछले कई सालों से मंडी में भरस्टाचार की खेती करने वाला प्रबन्धक गोकुल पंडा ओडिसा का रहने वाला है जो कि भाजपा के साशन काल मे किसानो के पैसे का बंदरबाट करने के वजह से सालों तक जेल की हवा खा चुका परअधिकारियों से अपनी अच्छी चढ़ावा,एवं नेता जी पकड़ के कारण फिर से केशला मंडी में ही खुद पदस्थ करा कर शासन के पैसों का बंदरबाट करने में लगा हुआ है प्रबन्धक गोकुल पंडा के खिलाप कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिसे प्रबन्धक गोकुल पंडा का हौसला बुलंद हैं । किशान हितैसी सरकार यसे भस्र्ट प्रबंधोक के रहते किसानों की हित की बात भले ही करती रहे पर केशला ,तोलगे क्षेत्र के किशानो का भला होना संभव नही दिख रहा है।