अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
खरसिया विधानसभा युवा कांग्रेसी नेता एवं युवा अध्यक्ष जितेश जायसवाल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की दी शुभकामनाएं, लोगों की खुशहाली की कामना
खरसिया । खरसिया विधानसभा युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए।
युवा नेता जितेश ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है. नई सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दी, राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है.
जायसवाल ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए मंगलकामना की है।