Korba: महाराष्ट्र में युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, तीन माह की थी गर्भवती, डायरी से मिला कोरबा का पता

शव के पास मिली डायरी के आधार पर अंदेशा है कि युवती की मौत का राज भी कोरबा से जुड़ा हुआ है। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस युवती के शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। उसका कहना है कि जिन लोगो के नाम डायरी में मिली हैं, वे हो सकता है कि कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले होंगे।

महाराष्ट्र के अहमद नगर में एक युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। युवती तीन माह की गर्भवती थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले के तार छत्तीसगढ़ के कोरबा से जुड़ गए। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस जांच के लिए कोरबा पहुंची है। हालांकि अभी तक युवती के बारे में कुछ जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। बताया जा रहा है कि युवती कोरबा की रहने वाली थी। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से मदद मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, अहमदनगर के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को 29 नवंबर को एक युवती का शव मिला था। युवती के शरीर पर जींस और कुर्ती थी। युवती की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। पुलिस जांच में युवती के शव के पास एक डायरी मिली। इसमें कोरबा के सीएसईबी चौकी बुधवारी लिखा हुआ है। इसके अलावा पवन कुमार पटेल, पवन मिश्रा, ज्ञानेंद्र, रूबी बेन के नाम भी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम शनिवार को कोरबा की सीएसईबी चौकी पहुंची है।

महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज कचरे ने बताया कि युवती की उम्र करीब 30 से 32 साल के बीच है। उसे पत्थर से कुचलकर मारा गया है। उसके पास मिली डायरी के आधार पर अंदेशा है कि युवती की मौत का राज भी कोरबा से जुड़ा हुआ है। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस युवती के शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। उसका कहना है कि जिन लोगो के नाम डायरी में मिली हैं, वे हो सकता है कि कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले होंगे। इसके लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button