
कोरबा : शादी को लेकर नाराज बेटे ने की पिता की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
कोरबा (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी को लेकर उपजे विवाद ने एक बेटे को इतना क्रोधित कर दिया कि उसने अपने ही पिता की जान ले ली। इस जघन्य अपराध में अब कोर्ट ने दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह सनसनीखेज वारदात बालको थाना क्षेत्र के दोन्द्ररो गांव में 16 जून 2024 को हुई थी। पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय अशोक कुमार केवट ने अपने पिता दिलहरण केवट (55) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
अदालत में करीब एक साल तक चली सुनवाई के बाद, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत ने आरोपी अशोक को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। न्यायालय ने इस घटना को पारिवारिक मूल्यों और मानवता के खिलाफ बताते हुए कड़ी टिप्पणी भी की।
क्या था मामला
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि अशोक अपने दोनों बड़े भाइयों की शादी के बाद खुद की शादी को लेकर तनाव में था। वह लंबे समय से इस विषय को लेकर पिता से नाराज चल रहा था। घटना वाले दिन भी इसी मुद्दे पर बाप-बेटे के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में बेकाबू अशोक ने कुल्हाड़ी उठाकर पिता पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। अब कोर्ट के फैसले से पीड़ित परिवार और समाज को कुछ हद तक न्याय की उम्मीद मिली है।