
अपचारी बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल न्यायालय भेजा गया।
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर का एक अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल न्यायालय भेजा गया हैं। बता दें। भारत सरकार गृह मंत्रालय के एन-सी-आर-बी-शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के अधिकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिस पर प्रकरण मे मोबाईल न. धारक 83491145881 के संदेही के विरूध्द थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 55/22 धारा 67,67(A) IT ACT पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया जो मो.न. 83491145881 का धारक अपचारी बालक इंस्टाग्राम से बच्चो से सम्बंधित अश्लील वीडियो भेजना स्वीकार किया जिस पर अपचारी बालक को दिनांक 18.02.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल न्यायालय भेजा गया।