
Korba news : दर्री थाना क्षेत्रातंर्गत गाड़ी से डीजल चोरी करने वाले चढे पुलिस के हत्थे…
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गए डीजल को किया गया बरामद
Korba news -प्रार्थी शेख अयातुल्ला खुमैनी पिता इनायतुल्ला उम्र 24 वर्ष एनटीपीसी कालोनी के पीछे सिद्धी वाटिका दर्री में रहता हू विशाल लोजिस्टीक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में सुपरवाईजर का काम करता हूं कि दिनांक 03/03/2024 को कंपनी के हाईवा ट्रक क्रमांक CG04NV1497 से करीबन 20 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दिया थाना दर्री को दिया जिस पर सूचना पर थाना दर्री मे अपराध क्रमांक 77/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Also Read: Raigarh News: मुर्गा, मटन और मछली के बिक्रेता पहुँचे कलेक्टर जनदर्शन में इतवारी बाजार में दुकान स्थिर रखने लगाया फरियाद
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना दौरान कंपनी के हाईवा वाहन क्रमांक CG04NV1497 में दिनांक 03/03/2024 को कंपनी के केम्प कार्यालय गोपालपुर से 50 लीटर डीजल डालकर ड्राइवर मंजेश सिंह को केम्प से सीपेट स्याहीमुड़ी दर्री जाने रवाना किया था। विवेचना के दौरान ड्राइवर मंजेश सिंह से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए डीजल को सिटी बस के ड्राइवर राजेश राजपूत को बेचना बताया राजेश को तलब कर उसके निशानदेही पर डीजल को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध विधिवत करवाई किया गया।
आरोपी –
01.मनजीत सिंह पिता नितेश सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम रजौली थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार हाल मुकाम यादव पर लाटरी कोरबा।
Korba news : 02. राजेश राजपूत पिता शिवप्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी नागोईखार थाना दर्री जिला कोरबा ।