
घरघोड़ा क्षेत्र बढ़ा ठंड से ठिठुरन पालकों ने कहा स्कूलों का समय बदलना चाहिए।
सुबह सात बजे से उठना पड़ता है बच्चों को – सर्द हवाओं से बच्चे हो रहे बीमार।
घरघोड़ा।। रायगढ़ जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर पड़ रही है, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध से बुरा हाल है, मौसम विभाग का कहना है आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ेगी जैसे जैसे मौसम अपने पीक पर चढ़ता है मौसम ठंडा होने लगता है, घरघोड़ा क्षेत्र वनों से आच्छादित है जहां चारों ओर सर्द ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ने से स्कूल बच्चों के पालक चिंतीत है, सुबह से बच्चों को उठकर स्कूल जाने को तैयार करने में काफी परेशानी हो रही है, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल हो या प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह सात बजे का है जिसके कारण दुर से आने वाले बच्चों को भोर में उठकर तैयार होना पड़ता है, दिनों दिन ठंड बढ़ने से पालकों का चिंतन लाजमी है, केजी से लेकर पांचवीं तक बच्चों को ठंड से जुझना पड़ रहा है, सर्दी ज़ुकाम की शिकायतों के कारण बहुत से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे।
प्रशासन से समय सारणी बदलने की मांग करेंगे – सोनू सिदार



भाजपा युवा नेता पुर्व छात्र नेता विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री सोनू सिदार ने बताया की वर्तमान स्थिति में क्षेत्र में बहुत ठंड बढ़ने लगी है फिर भी स्कूलों को बच्चों की चिंता नहीं है, बच्चों को स्कूल जाने के लिए पांच बजे उठाना पड़ता है अधिकांश बच्चे पन्द्रह बीस किलोमीटर दुर ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने अपने सुविधा या स्कूल बस से आते है, जिसके कारण धुंध सर्द मौसम में भी सुबह से तैयार होने से मौसमी रोग से ग्रसित हो रहे हैं, मौसम के अचानक बदलाव के कारण परेशानी हो रही है, इस विषय को लेकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से समय सारणी को जल्द से परिवर्तन करने के लिए घरघोड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
मौसम की मार से बच्चों को बचाने के लिए समय का बदलाव करना आवश्यक है, फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालक मनमाने ढंग से कार्य करने में लगे रहते हैं जबकि पालकों की सलाह पर प्रबंधक समय में बदलाव करने में स्वतंत्र है ? सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी सुबह दस ग्यारह बजे तक ठंड लग रही है, प्राइवेट स्कूल स्वतंत्र है फिर भी सुबह का समय बदला नहीं जा रहा है, नौ निहालो को पालक सुबह से नहा धुलाकर तैयार कर रहे जिससे पालक खासा नाराज हैं, स्कूल प्रबंधन को इस ओर चिंता करने की जरूरत है क्योंकि अभी ठंड और अधिक पड़ने वाली है।