
फरसाबहार के ग्राम सिंगीबहार एवं ग्राम तपकरा तथा कांसाबेल के ग्राम बाम्हनमुण्डा के सम्पूर्ण परिधि को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
सिंगीबहार में 13, तपकरा में 18 एवं बाम्हनमुण्डा में 7 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 10 अप्रैल तक कंटेनमेट जोन निर्धारित
जशपुरनगर 04 अप्रैल 2021/कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए फरसाबहार विकासखंड के ग्राम सिंगीबहार में 13 एवं ग्राम तपकरा में 18 व्यक्तियों तथा कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बाम्हनमुण्डा में 07 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण संक्रमण की फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ग्राम के संपूर्ण परिधि को 10 अपै्रल 2021 के रात्रि 11.59 बजे तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
इस दौरान फरसाबहार विकासखंड के ग्राम सिंगीबहार के उत्तर दिशा में राजीव मिशन स्कूल रोड़ तक, दक्षिण दिशा में हरिहर घर के आम पेड़ के पास तक, पूर्व दिशा में जटाटोली देवनीश घर के पास तक एवं पश्चिम दिशा में तपकरा से कुनकुरी मेन रोड़ तक तथा फरसाबहार के ग्राम तपकरा के उत्तर दिशा में दतीयाल नदी पुल तक, दक्षिण दिशा में थाना से आगे तपकरा फरसाबहार लवाकेरा तिरहा तक, पूर्व दिशा में सेमरताल जंगल पहुंच मार्ग तक एवं पश्चिम दिशा में कालो नगर जमुना तक के निर्धारित परिधि को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है। साथ ही कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बाम्हनमुण्डा के उत्तर दिशा में कोरकोट टोली पतरापाली सीमा तक, दक्षिण दिशा में ग्राम रेबड़ा सीमा तक, पूर्व दिशा में धाकड़ टोली रोड़ तक एवं पश्चिम दिशा में तुर्री पतराटोली सी मा तक के निर्धारित परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।