Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन पांच मंत्रियों के नहीं किया शामिल
Lok Sabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। बता दें कि पहले चरण का नामांकन आज प्रत्याशियों द्नारा भरा गया है, जिसमें कुल 12 उम्मीदवारों के 18 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसी बीच आज भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
Also Read: महिलाओं की हैरान करने वाली ऐसी करतूत, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सब हुए हैरान
Lok Sabha Chunav 2024: मोदी और शाह समेत 20 केंद्रीय नेता स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। वहीं, CM विष्णुदेव साय समेत राज्य के 20 नेता स्टार प्रचारक घोषित किए गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी छत्तीसगढ़ में प्रचार-प्रसार करेंगे। लेकिन, जारी हुई लिस्ट में बीजेरपी ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा और लखन लाल देवांगन ।