देश विदेश कीराजनीती उठापटक
लोकसभा अध्यक्ष: ओम बिरला को फिर से मिल सकती है जिम्मेदारी; राहुल बोले- विपक्ष इस शर्त पर समर्थन देने को तैयार
ग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने हमसे समर्थन मांगा है। हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए हम सरकार के साथ है, लेकिन हमारी शर्त है कि उपाध्यक्ष विपक्ष से होना चाहिए।
17वीं लोकसभा में अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले ओम बिरला को एक बार फिर से यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, कोटा के सांसद ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जाने लगी कि उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए मैदान में उतारा जा सकता है।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने हमसे समर्थन मांगा है। हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए हम सरकार के साथ है, लेकिन हमारी शर्त है कि उपाध्यक्ष विपक्ष से होना चाहिए। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा।
अगर ऐसा होता है तो परंपरा के मुताबिक 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने मांग की है कि उपाध्यक्ष चुनने में उनकी राय का ध्यान रखा जाए।