Mahakumbh : “शिविर में लगी भीषण आग, लाखों रुपये जलकर राख, हंगामे के बीच बुरी तरह झुलसे लोग”

रविवार शाम करीब चार बजे, श्रीकरपात्र धाम के कल्पवासी शिविर में भीषण आग लग गई। बनारस के ज्ञान प्रकाश शुक्ला और उनकी पत्नी गीता शुक्ला ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वे दोनों झुलस गए। आग इतनी भयानक थी कि उनके शिविर में रखे करीब चार लाख रुपये जलकर राख हो गए, जिनमें से 50,000 रुपये के जले हुए नोट भी मिले।
ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आग लगने की आवाज सुनते ही उन्होंने और उनकी पत्नी ने बालू और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और उनका शिविर भी अपनी चपेट में आ गया। आग बुझाने के दौरान उनकी पत्नी और वे दोनों बुरी तरह से झुलस गए।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था। कल्पवासी सुनीता देवी ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने गई थीं, तब आग लग गई। लौटने पर आग की लपटें और धुआं देखकर उनकी आंखों के सामने भयावह मंजर था। सुनीता ने चिल्लाते हुए अपने पति को आग बुझाने से रोका, क्योंकि उन्हें डर था कि वह भी आग में झुलस न जाएं।
इसी बीच, आसपास के लोगों ने भी अपने-अपने सामान को बचाने की कोशिश की। कुछ लोग थैले में तो कुछ लोग सिर पर बोरी रखकर सड़क की ओर भागते नजर आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।
यह घटना न केवल कल्पवासियों के लिए एक दुखद अनुभव बन गई, बल्कि इलाके में एक बड़े हादसे का रूप भी ले लिया, जिसमें लाखों रुपये और घर का सामान जलकर राख हो गए।