CG News : कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा, जानिए पूरा मामला

दंतेवाड़ा : CG News : बैलाडीला में पागल कुत्ते (Mad dog in Dantewada) ने 16 लोगों को काट लिया. ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश था. साथ ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुत्ते को घेराबंदी कर पकड़ कर मौत के घाट (Mad dog bitten in Dantewada) उतार दिया.

पागल कुत्ते के गले में फंदा फंसाने में पालिका आमले पसीने के छूट गए. बैलाडीला की आम जनता ने राहत की सांस ली है. सुबह से ही पागल कुत्ते के चलते दहशत का माहौल था. किरंदुल नगर पालिका सीएमओ सुनील जैन ने की त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला है.

क्या मौत की सजा ही बेहतर विकल्प 

किसी पागल कुत्ते को मौत के घाट उतारना ही क्या बेहतर विकप्ल ? रोड में आवारा कुत्ते अक्सर घूमते रहते है. वहीँ कुछ ऐसे मामलें भी सामने आए जिनमें छोटे बच्चों को कुत्तों के झुंड या पागल कुत्ते ने मौत के घाट उतार दिया. लेकिन प्रशासन ने कुत्ते को ही इस मामलें में मौत दे दी. अब ऐसे में PETA जैसी संस्था कुछ करती है या नहीं, यह सवाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button