Crime:- विदेशी महिला को RPF जवान ने टॉयलेट के अंदर खींचा, सेल्फी भी ली, मामला हुआ गंभीर, तब सिपाही गिरफ्तार…-

विदेशी महिला से छेड़छाड़ और उसके टॉयलेट से बाहर निकलते ही सेल्फी लेने की शिकायत के बाद जीआरपी ने आरपीएफ के एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कानपुर का बताया जा रहा है. आरपीएफ के सूत्र बताते है कि आनंदविहार-अगरतला तेजस एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच एच-1 में एक विदेशी महिला अपने मंगेतर के साथ पटना जा रही. ये विदेशी महिला स्विट्जरलैंड की निवासी बताई जा रही है और जिस जवान पर खेड़खानी का आरोप लगा है वह ट्रेन की ही एस्कॉर्ट पार्टी का आरपीएफ सिपाही बताया जा रहा है, जिसका नाम जितेंद्र सिंह है.

आरोपी आरपीएफ का सिपाही

इस पूरे मामले की शिकायत महिला के मंगेतर ने की है, जिसके बाद कानपुर जीआरपी ने आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही जितेंद्र सिंह पर धारा 354, 354ए और बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

अपनी शिकायत में क्या कहा महिला के मंगेतर ने

पीड़िता के मंगेतर ने जीरआरपी को बताया है कि बुधवार की रात करीब सवा दस बजे हाथरस के पास युवती टॉयलेट गई, तो उसके पीछे सिपाही जितेंद्र भी गया. महिला टॉयलेट से जैसे ही बाहर निकली, तो आरोपी सिपाही ने उसे पकड़कर अंदर की ओर खींचा और मोबाइल से सेल्फी भी ली. महिला के चिल्लाने पर सिपाही विदेशी महिला को छोड़कर आगे निकल गया. इस मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

फिरोजाबाद का रहने वाला है आरोपी

सिपाही जितेंद्र सिंह की नियुक्ति 2017 में हुई थी. कानपुर सेंट्रल पर पिछले साल ही सहायक सुरक्षा आयुक्त के ऑफिस में तैनाती मिली थी. उसकी ड्यूटी अधिकतर ट्रेन एस्कॉर्ट में लगती थी. वह मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button