विधायक उत्तरी जांगड़े ने धान खरीदी केन्द्रों का किया मैराथन दौरा
कोसीर,रक्सा,परसदा,छिंद,कटेली,केडार पहुंच कर किसानों की सुनी समस्या
किसानों ने बारदाने की समस्या से अवगत कराया
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज आधा दर्जन खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया ,उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तेज गति से जारी है और किसान अपनी धान लेकर मंडी पहुंच रहे है केंद्र सरकार से टकराव की स्थिति के बाद भी राज्य सरकार किसानों का एक एक दाना खरीदने तैयार है विधायक उत्तरी जांगड़े ने आज कोसीर ,रक्सा,परसदा,छिंद,कटेली,केडार धान खरीदी केंद्र पहुंच कर किसानों से रूबरू हुई और किसानों से पूछा कि धान बिक्री करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो बताये किसानों ने बारदाने की कमी से अवगत कराया जिस पर विधायक ने तत्काल डी0एम0ओ0 से तत्काल फोन कर बारदाना व्यवस्था कराने कहा साथ ही उन्होंने समिति के कर्मचारियों को शासन के मंशानुरूप धान खरीदी करने निर्देश दिए और किसानों के सहूलियत के अनुसार धान खरीदी करें,इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु नारायण चन्द्रा,किसान नेता ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ,लालबहादुर चन्द्रा,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,बघेला जायसवाल परसदा बड़े,लोकनाथ गुरू,जनपद सदस्य जानकी देवी जायसवाल मुकेश साहू,छिंद तुलाराम साहू,खगेश साहू,रामनारायण साहू,धनेंद्र साहू,सन्तोष जायसवाल, सरपंच केडार कुशल साहू,अमृत लाल साहू,थान सिंह पटेल,रमाशंकर पटेल,छोटू बरिहा,कटेली बोधराम साहू,सुरेंद्र जांगड़े,अरविंद साहू,राजेन्द्र राव सहित क्षेत्र के समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।