MP की शेरनी से विद्या बालन ने की बात, कहा- आपकी जगह मैं होती तो बेहोश होकर गिर जाती…जानिए मामला

होशंगाबाद,  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ से सामना कर अपने साथियों की जान बचाने वाली महिला शेरनी (वनरक्षक सुधा धुर्वे) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वनकर्मी सुधा धुर्वे से बॉलीवुज अभिनेत्री विद्या बालन ने ऑनलाइन बात की है. इस दौरान महिला वनरक्षक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत हिम्मती हो.

अभिनेत्री विद्या बालन ने सुधा धुर्वे को कहा, आपकी हिम्मत को मैं दाद देती हूं, मैं आपकी जगह होती तो बेहोश होकर गिर पड़ती. बाघ के सामने आप पर क्या बीती होगी यह सोचकर ही मैं हैरान हूं.

अभिनेत्री विद्या बालन से लाइव चैट के माध्यम से वनरक्षक सुधा धुर्वे ने बताया कि हम जंगल के पहाड़ी रास्ते से नीचे आ रहे थे. इसी दौरान बाघ 10 मीटर दूर सामने खड़ा मिल गया. बाघ के मुंह में खून लगा था और वह हमें देखकर दहाड़ने लगा. इसे देखकर मेरे साथ दो श्रमिक थे जो डर के मारे कांपने लगे, लेकिन मैंने बाघ की आंखों में आंखें डाल कर सामना किया और दोनों श्रमिकों का हाथ पकड़कर सामने स्थिर खड़ी रही. यदि हम वहां से हिलते तो बाघ हम पर हमला कर देता.

हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन की शेरनी फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसमें विद्या बालन एक महिला वन ऑफिसर के रोल में जंगल में काम करती हुई नजर आई हैं. इसको लेकर विद्या बालन देशभर के जंगल में काम करने वाली हिम्मती वन रक्षकों से लगातार अमेजन वीडियो माध्यम से बातचीत कर उनके अनुभव सुन रही हैं.

आपको बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व झिरिया बीट की वनरक्षक सुधा धुर्वे ने करीब 2 साल पहले बाघ से सामना किया था. उस दौरान महिला वनरक्षक बाघ के आमने-सामने डेढ़ घंटे तक आंखों से आंखें मिलाकर खड़ी रही. वहीं उन्होंने अपने दो साथियों की जान भी वनरक्षक ने बाघ से सामना करके बचाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button