Mp बना देश में सबसे अधिक कोराना का पहला टीका लगाने वाला राज्य

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘राज्य में 26 सितंबर तक कोविड-19 वैक्सीन की 6.11 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी है। 86 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।’ इसी के साथ CM ने यह भी कहा कि, ‘मध्यप्रदेश देश में सबसे अधिक कोराना का पहला टीका लगाने वाला राज्य बन गया है।’

 

जी दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘अभी थोड़ा धन की कमी है लेकिन मैंने फैसला किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी को कोरोना की खुराक दी जाए। भले ही मुझे झिरन्या सिंचाई परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है, उसके लिए ऋण लेना पड़े।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘किसानों के मुद्दे को लेकर कुछ संगठन ने भारत बंद का आव्हान किया था। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी किसानों के समर्थन में भोपाल के करोंद इलाके में धरना दिया। बैतूल में किसानों पर गोली किसने चलवाई थी। मुझे पता चला कुछ कांग्रेसी नाटक कर रहे हैं और धरने पर बैठ रहे हैं। कमलनाथ 15 महीने में पूरे प्रदेश को खा गए थे। दिग्गी जब तुम मुख्यमंत्री थे तो 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी।’

 

इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘दिग्विजय सिंह किसानों के लिए धरने पर बैठकर नाटक कर रहे हैं। बैतूल में किसानों को किसने गोलियों से भुनवाया था। बिजली भी नहीं रहती थी। लोग नारे लगाते थे कि ‘जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी’। तुमने प्रदेश को अंधेरा दिया, सिंचाई का पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया और आज नाटक कर रहे हो।’ वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायत मिलने पर कई अफसरों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button