
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- : पूरे छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी तीन दिन से अपने पुराने एवं जायज मांग के लिए सामूहिक हड़ताल में हैं।
कर्मचारियों का मुख्य मांग केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता 7वें वेतन मान में गृह भाड़ा भत्ता मुख्य मांग है। आगामी 29 जुलाई तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। स्कूल समेत सभी शासकीय कार्यालयों में ताला जड़ा हुआ है। प्रदेश के अधिकांश संगठनों संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों का समर्थन कर्मचारियों को मिल रहा है। सभी स्कूल कालेज,अस्पताल, राजस्व एवं अन्य कार्यालयों में नियमित कार्य हों लोगों को परेशानी न होंं और भविष्य में पुनः ऐसा हड़ताल आंदोलन न हो शासन को चाहिए कि तत्काल मांगें पूरी हों क्योंकि सभी मांगेंं जायज है एवं पुराने मांग है केन्द्र के कर्मचारियों को लाभ मिल चूका है।
श्री एस. पी.गुप्ता पूर्व महासचिव (छ.ग. प्राथमिक शिक्षक संघ),पूर्व जनरल कौंसिंल मेम्बर(अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से अपील की है कि उचित मांगें तत्काल पूरी की जाय ।