
अश्लील वीडियो बनाकर युवती से दुष्कर्म करने का ममला सामने आया
रायपुर। राजधानी रायपुर में अश्लील वीडियो बनाकर युवती से दुष्कर्म करने का ममला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद उरला पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर दो युवकों ने दुष्कर्म किया। वहीं मामले की पुलिस शिकायत पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के से वह प्यार कर रही थी उसने पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि प्रेमी के दोस्त ने भी युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाशी में जुट गई है।