
रायपुर। छत्तीसगढ़ अनलॉक होने के बाद आज पहला संडे है। आज टोटल लॉकडाउन रखा गया है। केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। मेडिकल सेवाओं को भी छूट दी गई है। सारे दुकान सुबह से बंद हैं।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना गाइडलाइन को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
वहीं इस बीच कई राज्यों में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है। छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर जिलों में लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी कर रहे हैं।
संक्रमण दर के आधार पर जिलों को अनलॉक किया जा रहा है। इस दौरान पहले की तरह संडे टोटल लॉकडाउन रखा गया है।