नवपदस्थ थाना प्रभारी अमित सिंह ने किया पदभार ग्रहण
कोल तस्करी, कबाड़ ,चोरी , और अपराधियों पर होगी कड़ी कार्यवाही-अमित सिंह
घरघोड़ा । नवपदस्थ थाना प्रभारी अमित सिह ने शुक्रवार को घरघोड़ा थाना प्रभारी के रूप में कमान संभाल ली वे इसके पूर्व पूंजीपथरा और लैलूंगा मे पदस्थ थे। वही नवपदस्थ थाना प्रभारी अमित सिह ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता थाना छेत्र मे शांति व्यवस्था और अपराधों पर नकेल कसना होगा वही घरघोड़ा मे कोल तस्करी, कबाड़, चोरी ,जैसे जघन्य अपराधों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।वही घरघोड़ा ब्लॉक मे जनता सीधा से पुलिस से सम्पर्क कर सकती है वही घरघोड़ा मे अवैध रूप से कोयला खनन , बालू खनन, के अलावा अवैध कार्यो पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी, वही थाना प्रभारी अमित सिंह नगर के लोगो से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि छेत्र मे शान्ति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कोशिश रहेगी।