
जिला काग्रेस कार्यकारणी सदस्य श्रीमति रिकी पांडे के प्रयास से एक अपँग व्यक्ति को मिला बैटरी वाली साइकिल
रायगढ़। जिला काग्रेस कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रिंकी पांडे के द्रारा अपने कर्तब्यों का निर्वहन लगातार किया जा रहा है चाहे अटल विहार कालोनी में पानी की समस्या का समाधान करना हो या मंदिर निर्माण में सहायता करने की बात हो श्रीमति पांडे लगातार सामाजिक कार्यों में भी लगी रहती हैं इसी कड़ी में उन्होंने अटल विहार कॉलोनी में रहने वाले गिरीश शुक्ला का एक रोड एक्सीडेंट के दौरान उनका पैर कट गया था उस व्यक्ति ने बैटरी साइकिल हेतु रिंकी पांडे से संपर्क किया और रिंकी के प्रयास से विधायक की अनुशंसा द्वारा गिरीश शुक्ला को बैटरी साइकिल प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने रिंकी पांडे का आभार व्यक्त किया साथी अपने विधायक का भी आभार प्रकट किया श्रीमति पांडे ने भी अपने विधायक बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे द्रारा कहने से विधायक महोदय ने उस अपँग व्यक्ति के लिए बैटरी वाली साइकिल की व्यस्था कराई