
रायगढ़। सरकारी विभागों में क्रय की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जेम पोर्टल पर अब विशेष निगरानी बढ़ाई जा रही है। पिछले समय में कई बार जेम पोर्टल से खरीदी गई सामग्रियां तय मानकों से कम गुणवत्ता वाली पाई गई थीं।
इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने एक कमेटी गठित की है, जिसका उद्देश्य ऑर्डर किए गए सामग्रियों में अतिरिक्त नियम व शर्तों को रोकना और सुनिश्चित करना है कि सामग्री मानक मापदंडों के अनुरूप हो। कमेटी में ईई अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, प्रोग्रामर तोरण शर्मा और सहायक प्रोग्रामर संकेत शर्मा शामिल हैं।
संचालक नगरीय प्रशासन विभाग के आदेशानुसार, यह कमेटी जेम पोर्टल से खरीदी जा रही सामग्रियों का परीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट प्रति सप्ताह प्रस्तुत करेगी। शासन का यह कदम सरकारी खरीद में पारदर्शिता बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।