
NSUI सूरजपुर जिलाध्यक्ष पद को लेकर मचा बवाल PCC चीफ मरकाम को लिखा पत्र-वरिष्ठ,स्थानीय,निष्ठावान एवं समर्पित जनप्रतिनिधियों,कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
छत्तीसगढ़/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में NSUI के जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी संगठन के वरिष्ठ एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है।
NSUI छात्र नेताओं का कहना है कि सूरजपुर जिले में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की सलाह होने के बाद ही सूरजपुर NSUI जिलाध्यक्ष की नियुक्ति किये जाने हेतु नाम प्रस्तावित एवं अनुमोदित PCC चीफ मोहन मरकाम से निवेदन किया गया था।किन्तु छात्र नेताओं का कहना है कि NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे द्वारा जारी किए सूची में सूरजपुर जिले से चन्द्र कांत चौधरी को नियुक्त किया गया है।
सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने PCC चीफ मोहन मरकाम को पत्र लिखते हुए पूरे मामले को अवगत कराते हुए कहा है कि चन्द्र कांत चौधरी कांग्रेस का सदस्य ही नही है ना ही संगठन के गतिविधियों में सक्रिय रहा है। यह एक आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा क्षेत्र में नशाखोरी,मारपीट एवं कोयला चोरी के आरोपों में लिप्त रहने वाला व्यक्ति है तथा थाने में चन्द्र कांत चौधरी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 255/2021अंतर्गत 186,353,294,506,323,34 दर्ज है एवं चालान क्रमांक 245/21 दिनाँक 15/07/2021 प्रकरण क्रमांक 1324/21 दिनांक 20/07/2021 दर्ज मामले न्यायालय में विचाराधीन है।
सूरजपुर जिलाध्यक्ष राजवाड़े का कहना है कि उक्त चन्द्र कांत चौधरी की नियुक्ति से कांग्रेस के निष्ठावान एवं कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है तथा वे स्वयं को उपेक्षित एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी की ना सिर्फ छवि खराब होगी बल्कि निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों में उपेक्षित की भावना से पार्टी से दूरियाँ बननी शुरू हो जाएंगी और पार्टी कमजोर होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवाड़े जी एवं कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ मरकाम से निवेदन किया है कि उक्त नियुक्ति को निरस्त किया जाए एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित एवं अनुमोदित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाए।
पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी,छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया,सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव,सप्तगिरी शंकर उल्का जी तथा NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को भी भेजी गई हैं।
