ओ.पी. जिंदल स्कूल कुंजेमुरा ने 2024-25 सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ओ.पी. जिंदल विद्यालय, कुंजेमुरा ने सत्र् 2024-25 की सीजीबीएसई, रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुनः अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्सव मनाया। विद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता और समग्र शिक्षा दृष्टिकोण को सिद्ध किया है।



कक्षा 10वीं की उपलब्धियाँ

कक्षा 10वीं के कुल 82 छात्रों में से 96.39 छात्र सफल घोषित हुए। इनमें से 63 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, 35 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय की छात्रा उमा प्रिया सुपुत्री रामाश्रय प्रसाद ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। मात्र 2 अंकों के अंतर से वे राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान पाने से चूक गई। इसके बावजूद उन्होंने जिला प्रावीण्य सूची में 5वाँ स्थान प्राप्त किया जबकि अनुराधा पटेल ने 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ 7वाँ स्थान प्राप्त किया।



कक्षा 12वीं की उपलब्धियाँ

कक्षा 12वीं में कुल 55 छात्रों में से 98.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें 45 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। 8 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 19 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, 38 छात्रों ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में विद्यालय टॉपर बने नीलेश बरगायत सुपुत्र श्री मनोज बरगायत जिन्होंने उत्कृष्ट 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं प्रबंधन समिति ने सभी सफल छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई दी है। यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षाए शिक्षकों को निष्ठा एवं विद्यालय प्राचार्य के सतत् मार्गदर्शन तथा अभिभावकों एवं प्रबंधन समिति के निरंतर सहयोग का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ओ.पी. जिंदल विद्यालय, कुंजेमुरा समीपवर्ती क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था के रूप में निरंतर अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button