अन्य राज्यों कीन्यूज़

Odisha News : छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी एवरेस्ट फतह…ओडिशा के गोबिंद अग्रवाल ने की दो लाख रुपए की सहायता

Odisha News : झारसुगुड़ा/ छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर की रहने वाली निशु सिंह विगत एक अप्रैल को रायपुर से नेपाल की और जाएंगी तथा तीन अप्रैल को नेपाल के रास्ते से होकर करीब छे अप्रैल से एवरेस्ट की चढ़ाई करेंगी यह पूरी चढ़ाई करी साठ दिनों की यानी दो माह की होगी जिसकी जानकारी खुद निशु सिंह ने दी सुश्री निशु ने बताया की वह विगत 2019 से ही अनेक पर्वतारोहण कर चुकी है तथा वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक बार अफ्रीका में भी पर्वतारोहण कर चुकी हूं जिसमे मुझे प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है वही मेने करीब 25 से ऊपर भारत के विभिन्न पहाड़ों पर पर्वतारोहण कर चुकी हूं इस बार मुझे एवरेस्ट चढ़ने का मौका मिला है चूंकि इसमें काफी खर्चे है जिसके कारण मुझे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने पांच लाख का सहायता राशि भी दिया तो वही मुझे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने भी दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया है।

Also Read: Raigarh News : माताओं और बच्चों के बीच अंगना में शिक्षा 3.0 का आयोजन

Odisha News : जिनकी में ह्रदय से आभारी हूं सुश्री निशु सिंह ने आगे कहा की इस प्रवतारोहण से आने के बाद में मेरे परिवार,छत्तीसगढ़ राज्य तथा देश का नाम रोशन करूंगी मालूम हो निशु सिंह बहुत ही कम उम्र में अनेक पर्वत पर अपने देश का झंडा लहरा चुकी है तथा उसके इस बार के पर्वतारोहण से सभी को काफी उम्मीद है तो वही इस संदर्भ में लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने कहा की मुझे जब पता चला की बिलासपुर की एक बेटी पर्वत पर चढ़ने जा रही है तो मेने उसे ब्रजराजनगर बुलाकर दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया श्री अग्रवाल ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री भी कहते है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ उसी अभियान के तहत मेने भी एक बेटी को सहायता करने का मन बनाया तथा मेरा निशु को सुभाकमनाएं है की वह एवरेस्ट पर चढ़कर देश का नाम रोशन करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button